समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ सदर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं का हालचाल जाना तथा माताओं को मदर हॉर्लिक्स और शिशुओं के लिए बेबी किट प्रदान किए.उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।समय- समय पर अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि प्रसूता महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें.
विज्ञापन


उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि साफ-सफाई,दवा उपलब्धता एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए.साथ ही उन्होंने अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.उपायुक्त मनीष कुमार ने उपस्थित माताओं से आग्रह किया कि वे बच्चों के नियमित टीकाकरण, स्वच्छता और पोषण पर विशेष ध्यान दें.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है.हमारी जिम्मेदारी है कि हर माँ और हर बच्चा स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे.
