Homeपाकुड़उपायुक्त ने पाकुड़ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
Maqsood Alam
(News Head)

उपायुक्त ने पाकुड़ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़-नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों में विधि-व्यवस्था की स्थिति एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हेतु उपायुक्त मनीष कुमार ने एक दर्जन पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नारीशक्ति, सिद्धार्थनगर रेलवे कॉलोनी,राजापाड़ा,सिंह वाहिनी मंदिर,कालीतल्ला, बाउरीपाड़ा,मनसातल्ला सहित अन्य स्थानों पर स्थापित पूजा पंडालों का भ्रमण किया। उन्होंने पूजा समिति को जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों एवं प्रतिमा विसर्जन संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने श्रद्धालुओं द्वारा अनुशासित ढंग से किए जा रहे दर्शन-पूजन की सराहना की और विभिन्न थीम आधारित पूजा पंडालों की आकर्षक सजावट की प्रशंसा की।उन्होंने समितियों के सदस्यों का उत्साहवर्धन भी किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पूजा-अर्चना भी की तथा विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था को और मजबूत बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि दुर्गापूजा का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।इस दिशा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विज्ञापन

polytechnic


उपायुक्त ने पंडाल में उपस्थित लोगों को “आदि कर्मयोगी शपथ” भी दिलाई। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास एवं समाज की बेहतरी के लिए सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments