समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। एसपी निधि द्विवेदी ने मंगलवार को महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में लंबित सभी कांडों की विस्तृत समीक्षा की। लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने थाना प्रभारी को लंबित कांडों को लेकर कहा कि जल्द से जल्द सभी कांडों का निष्पादन करें। एसपी ने इस दौरान थाना भवन की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने सिरिस्ता एवं अभिलेखों के रखरखाव और संधारण का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कुछ त्रुटियां भी पाई गई। जिसे दूर करने का निर्देश दिया। इससे पहले एसपी के थाना पहुंचने पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
विज्ञापन

