समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-मजबूत इच्छाशक्ति होने पर कठिन काम भी आसान लगने लगते हैं क्योंकि यह आपको आत्मविश्वास,दृढ़ता और लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है. उपरोक्त कथन पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार पर सटीक बैठता है.उन्होंने अपने लगन,मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति से पाकुड़ को फर्श से लेकर अर्श तक पहुँचाने का काम कर रहे है.पाकुड़ जिले ने एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान स्थापित की है।नीति आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “यूज़ केस फॉर नीति फॉर स्टेट ” प्रतियोगिता में फाइनेंसियल इन्क्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट श्रेणी में पाकुड़ जिले को पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।यह उपलब्धि जिले के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण क्षण है।इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त मनीष कुमार को 09 अक्टूबर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी,मसूरी में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
विज्ञापन


यह सम्मान जिले में वित्तीय समावेशन,कौशल विकास तथा नवाचार के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना का प्रतीक है।उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान पाकुड़ की पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमने मिलकर यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर योजना, नवाचार और टीमवर्क से उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उपायुक्त ने इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन के अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय कर्मियों तथा साझेदार संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
