समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में शुक्रवार को सीबीएसई और एम्स के तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित मानसिक स्वास्थ्य श्रृंखला समारोह का समापन हो गया। यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर को शुरू किया गया था। कार्यक्रम में पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग ने भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। अंतिम दिन शुक्रवार को विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पर चर्चा के लिए के लिए विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार और प्रधानाचार्य जेके शर्मा के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉ मनीष सिन्हा, डॉ अमित कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश मुर्मू, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद वर्मा एवं जिला कार्यक्रम सहायक समीर खान मौज़ूद थे। वहीं विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए। कर्यक्रम में छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित एक भावपूर्ण नाटक का मंचन किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने मानसिक तनाव, अवसाद के कारण निवारण और सकारात्मक सोच के महत्व को उजागर किया। साथ ही साथ बच्चों ने योग का भी प्रदर्शन किया। डॉ मनीष सिन्हा तथा डॉ. अमित कुमार ने बच्चों को मानसिक तौर पर स्वास्थ्य रहने के लिए तनाव से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने ने कहा कि महत्वाकांक्षी होना अच्छा है, पर जरुरत से ज्यादा की महत्वाकांक्षा मानसिक पीड़ा को जन्म देती है। उन्होंने बच्चों को पुरे तैयारी के साथ अपने कार्य को करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। उन्होंने बच्चों को योग अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोचिकित्सकों डॉ. प्रकाश मुर्मू ने भी छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने और उसे बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने बच्चों को विभिन्न तरह के फोबिया के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मानसिक स्वस्थ से संबंधित जिला स्वास्थ्य विभाग में मौजूद सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। वहीं समापन समारोह में छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जेके शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि हम अभी से इसकी रोकथाम नहीं की, भविष्य में यह बहुत विकराल रूप ले लेगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।
विज्ञापन

