समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-भारतीय सुचना अधिकार रक्षा मंच पाकुड़ ज़िला संगठन के नेतृत्व में रविवार को सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अस्तित्व में आने के बीस वर्ष पूर्ण होने पर आर टी आई एक्टिविस्टो के द्वारा एक परिचर्चा के साथ साथ केक काटकर सेलेब्रेट किया गया. ज़िला अध्यक्ष अमित कुमार दास ने मीडिया को बताया की 2005 में कांग्रेस के शासन काल में यह क़ानून 12 अक्टूबर 2005 को अस्तित्व मे आई थी,जो एक कलम युक्त हथियार के तौर पर सशक्त हुआ. पर इस राज्य में विगत कई वर्ष से सुचना आयुक्त की बहाली ना होने पर आर टी आई क़ानून एक मज़ाक और पदाधिकारी के समक्ष खिलौना साबित हो रही है. आज के दिन यह संकल्प लें और पूरे जोश और उमंग के साथ सुचना आयोग की बहाली को लेकर आवाज़ बुलंद करें.वही ज़िला सचिव सुरेश अग्रवाल ने कहा सुचना अधिकार अधिनियम के बीस वर्ष पूर्ण होने पर हम सब मिलकर सेलेब्रेट कर रहे है और सरकार से उम्मीद करते है जब विपक्ष नहीं था तो विपक्ष के बहाने सूचना आयुक्त की बहाली में विलम्ब थी तो अब जब विपक्ष है तो फिर बहाली क्यों नहीं.ज़िला उपाध्याय मो अहसान आलम,ज़िला संगठन सचिव माइकल मरांडी, ज़िला संगठन मंत्री संतोष किसपोट्टा एवं सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार मंच पर रखे और सेलेब्रेट किया.ज़िला अध्यक्ष अमित कुमार दास ने बताया की आगामी 18 अक्टूबर से आर टी आई जागरूकता रथ निकाली जाएगी साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पीड़ित और शोषित व्यक्ति को उन्हें उनका हक़ अधिकार की दिशा मे मंच हर संभव साथ देगी.
विज्ञापन
