अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत के पीडीएस डीलर सुनील टुडू गरीब कार्डधारियों के 420 क्विंटल राशन गटक गए। अपनी जेब भरने के चक्कर में गरीबों की यह हकमारी उन्हें भारी पड़ गया है। आपूर्ति विभाग ने इस चर्चित मामले में डीलर सुनील टुडू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अनाज की कालाबाजारी के आरोप में राशन डीलर सुनील टुडू के खिलाफ मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) सुमित मिश्रा ने थाना में राशन डीलर सुनील टुडू के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा- 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि 10 अक्टूबर को राशन डीलर सुनील टुडू के गोदाम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नरोत्तमपुर पंचायत की मुखिया पति अशरफ शेख, कालिदासपुर पंचायत के धारसुड़ी गांव के लाभुक दशरथ मरांडी एवं नजदीकी राशन विक्रेता सुरुजमुनी मुर्मू के पुत्र नथानियल टुडू मौजूद थे। निरीक्षण में गोदाम में राशन का स्टॉक नहीं पाया गया। जबकि उस तारीख को ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार राशन डीलर के गोदाम में 330 क्विंटल 20 ग्राम चावल, 78 क्विंटल 40 किलोग्राम गेहूं और 1201 किलोग्राम चना दाल होना चाहिए था। इससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि राशन डीलर सुनील टुडू ने अनाज का गबन कर कालाबाजारी कर दिया है।
विज्ञापन
तीन हिस्सों में नजदीकी डीलर से टैग किए गए लाभुक
विज्ञापन
गबन के आरोपी राशन डीलर सुनील टुडू के दुकान से जुड़े लाभुकों को तीन हिस्सों में नजदीकी डीलर से टैग किया गया है। ताकि उन्हें राशन लेने में सहूलियत हो और नियमित रूप से राशन मिलता रहे। एमओ सुमित मिश्रा के मुताबिक कुछ लाभुकों को कालिदासपुर के मार्शल एसएचजी से टैग किया गया है, कुछ लाभुकों को नरोत्तमपुर के डीलर सुभाष रविदास तथा कुछ लाभुकों को दादपुर पंचायत के डीलर गायना हेंब्रम के दुकान से टैग किया गया है। दादपुर पंचायत के डीलर गायना हेंब्रम के दुकान से जिन लाभुकों को टैग किया गया है, वे लाभुक कालिदासपुर पंचायत के धारसुड़ी गांव के है। इन लाभुकों ने गायना हेंब्रम के दुकान से राशन लेने में सहूलियत की पैरवी की थी।
एमओ ने कहा
एमओ सुमित मिश्रा ने कहा कि डीलर सुनील टुडू के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद काफी हद तक राशन वितरण का काम कराया गया। इसके बावजूद कुछ लाभुकों ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की। इस शिकायत के बाद जांच में सामने आया कि सुनील टुडू ने अनाज का गबन कर कालाबाजारी कर दिया है। जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डीलर सुनील टुडू के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। इनके साथ जितने भी लाभुक जुड़े हुए थे, उन्हें तीन हिस्सों में अलग-अलग दुकानों से टैग कर दिया गया है। मैं सभी दुकानदारों से अपील करता हूं कि सही समय पर और निर्धारित मात्रा में नियमित रूप से राशन का वितरण करेंगे। अन्यथा किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले डीलर कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहे।




