Homeपाकुड़शिविर में डीसी व एसडीओ सहित 218 लोगों ने किया रक्तदान
Maqsood Alam
(News Head)

शिविर में डीसी व एसडीओ सहित 218 लोगों ने किया रक्तदान

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़। प्रोजेक्ट जागृति के तहत शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन रक्त अधिकोष (पुराना सदर अस्पताल पाकुड़), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया में एक साथ किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर स्वयं रक्तदान किया। यह उनका 23वां रक्तदान एवं पाकुड़ में चौथा रक्तदान था। उपायुक्त मनीष कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, प्रभारी डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, पीएमयू सेल के कर्मियों समेत कई अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। शिविर में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया
कुल 218 रक्तदाताओं ने इस शिविर में भाग लेकर समाज सेवा की मिसाल पेश की। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि इससे अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। इस पवित्र कार्य में सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या का कम से कम एक प्रतिशत रक्त यूनिट ब्लड बैंक में हर समय उपलब्ध रहना चाहिए। ताकि आपात स्थिति में किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी न हो। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत पाकुड़ जिले में प्रत्येक माह की 24 तारीख को सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का नियमित आयोजन किया जा रहा है, ताकि रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और समाज में सेवा एवं सहभागिता की भावना को बढ़ावा मिले। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments