ललन झा
विज्ञापन
अमड़ापाड़ा। जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित पाडेर कोला-कोल टोला में रविवार को नवोदय परिवार पाकुड़ -एसटी का मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के वन एवं टू के सभी अनुसूचित जनजाति के छात्रों को आमंत्रित किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में प्रथम बैच- 2003 से लेकर वर्तमान बैच-2025 के छात्रों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि नवोदय परिवार पाकुड़ -एसटी, पाकुड़ नवोदय के वन और टू के अनुसूचित जनजाति के छात्रों का संगठन है, जो अपने सदस्यों को मैडिकल इमरजेंसी के केस में सहयोग के उद्देश्य से बनाया गया है। यह संगठन धीरे धीरे अपनी परिसीमा को बढ़ाने का जज्बा रखता है। समाज के लिए आपातकालीन चिकित्सीय क्षेत्र में कुछ खास करने का उद्देश्य रखता है। कार्यक्रम में पहुंचे सभी सदस्यों ने इस प्रयास की सराहना की है जो पे बैक टू सोसायटी हेतु प्रतिबद्ध है। इस संगठन से जुड़कर खुशी जाहिर की है। सबने इस संगठन को आगे बढाने के प्रति अपना संकल्प दुहराया है। कार्यक्रम में अनुपलाल सोरेन- महासचिव, निर्मल कुमार मुर्मू- अध्यक्ष, रवि मरांडी- उपाध्यक्ष, ब्रेनथीयस मुर्मू -सचिव, पंकज मरांडी- कोषाध्यक्ष, अभिजीत सोरेन- सह कोषाध्यक्ष- मारकुश किस्कू बनाए गए हैं। इस दौरान भाग्यो कोड़ा, राजीव कोड़ा, राजेश हांसदा, प्रेमचंद हांसदा, राहुल राज मरांडी, अजय मरांडी, जॉनी कोल, सरोजिनी किस्कू, छोटी किस्कू, प्रेमशिला मुर्मू, आनंद सोरेन, आदित्य किस्कू, आदर्श किस्कू, आदि मौजूद थे।
विज्ञापन



