Homeपाकुड़यह दिन हमें आसानी से नहीं मिला,इसमें अनगिनत बलिदान शामिल
Maqsood Alam
(News Head)

यह दिन हमें आसानी से नहीं मिला,इसमें अनगिनत बलिदान शामिल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़-झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को पाकुड़ में रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य समारोह सिद्धू कान्हु मुर्मू पार्क के समीप वीआइपी रोड पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि झारखंड स्थापना के रजत जयंती उत्सव की कड़ी में दैनिक जागरण द्वारा जो पहल की गई है, वह सराहनीय है। यह “युवा झारखंड यात्रा” राज्यभर में उत्साह का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की 25 वर्षों की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए बाल्यावस्था से लेकर किशोरावस्था तक इस राज्य ने संघर्ष और विकास दोनों का अनुभव किया है। नक्सलवाद से लड़ते हुए कई पुलिस कर्मियों ने अपनी आहुति दी है। यह उत्सव उन सभी के त्याग और समर्पण का भी स्मरण कराता है। एसपी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी हमारे झारखंड का भविष्य है। इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है।कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण की ओर से एसपी निधि द्विवेदी और डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने झारखंड आंदोलनकारी पाकुड़िया के कुबराज मरांडी और अमड़ापाड़ा के रामजी भगत को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और गौरव यात्रा की दौड़ के विजेताओं को कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।

विज्ञापन

polytechnic

मशाल यात्रा को किया रवाना—

सम्मान समारोह के बाद एसपी निधि द्विवेदी, डीडीसी महेश कुमार संथालिया,अपर समाहरता डीआरडीए डाइरेक्टर, एसडीओ साइमन मरांडी, डीईओ अनिता पुरती, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, समाजसेवी लुत्फल हक और डीपीएस प्राचार्य जे.के. शर्मा ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर गौरव यात्रा को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। अधिकारी और अतिथि इस गौरव यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी,जिसने उत्सव के माहौल को और भव्य बना दिया।

कार्यक्रम में यह भी थे मौजूद…

डॉन बोस्को स्कूल के प्राचार्य शिव शंकर दुबे,बबलू सिंह, शिक्षक सुमन कुमार सहित काफ़ी संख्या में विद्वान् शिक्षक एवं पत्रकार मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments