Homeपाकुड़विधायक ने 28 योजनाओं का किया शिलान्यास, सीओ बीडीओ के आवास का...
Maqsood Alam
(News Head)

विधायक ने 28 योजनाओं का किया शिलान्यास, सीओ बीडीओ के आवास का किया उद्घाटन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़। विधायक निसात आलम के द्वारा शनिवार को डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से संचालित 28 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित कर्मियों के लिए निर्मित नए आवासों का उद्घाटन भी विधायक निसात आलम ने उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता एवं विशेष कार्य पदाधिकारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के साथ संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव तत्पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि विधायक निरंतर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अवगत होती हैं तथा उनके समाधान हेतू प्रशासन के साथ निरंतर संवाद करती रहती हैं।उन्होंने आगे कहा कि आगामी 15 नवंबर को झारखंड राज्य का 25वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।पिछले एक वर्ष में जिले ने शिक्षा, मनरेगा एवं आवास योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सावित्रीबाई फुले योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के माध्यम से अनेक लाभुकों को सहायता मिली है तथा बड़े पैमाने पर सेविका एवं सहायिका की बहाली की गई है।

विज्ञापन

polytechnic

कार्यक्रम के दौरान विधायक निसात आलम ने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वीकृत इन 28 परियोजनाओं के शिलान्यास से क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं जनसुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित आवासों से पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यालय के समीप आवास सुविधा मिलने से प्रशासनिक कार्य और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारू होंगे। उन्होंने आगे बताया कि 18 नवम्बर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतू शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इन शिविरों में अधिकाधिक भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कुल 44 लाभुकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियां एवं सहायता सामग्री वितरित की गईं।

इनमें प्रमुख रूप से- स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पोषण किट एवं चिकित्सा सामग्री,कृषि विभाग द्वारा बीज, खाद एवं उपकरण,समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन हेतु सहायता उपकरण एवं पेंशन स्वीकृति, जेएसएलपीएस के द्वारा 65 स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता, उद्योग विभाग के द्वारा पीएमएफएमई योजना अंतर्गत अनुदान, शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूली सामग्री एवं खेल किट,मनरेगा एवं डीआरडीए द्वारा परिसंपत्ति वितरण शामिल थे। कार्यक्रम में लाभुकों ने शासन-प्रशासन के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब उन्हें सीधे और पारदर्शी रूप से मिल रहा है। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, देबू विश्वास, अमीर हमजा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments