Homeपाकुड़पृथ्वीनगर पंचायत भवन में जागरूकता शिविर आयोजित
Maqsood Alam
(News Head)

पृथ्वीनगर पंचायत भवन में जागरूकता शिविर आयोजित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में गुरुवार को सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह ने की। झालसा रांची के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह के साथ अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, कुमार क्रांति प्रसाद, सचिव रूपा बंदना किरो, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, स्थायी लोक अदालत के सदस्य, पाकुड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, मीडियटर अधिवक्ता, डालसा कर्मी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंचाना तथा उन्हें कानूनी लाभ दिलाना कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे, इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मुफ्त में अपने मुकदमे के लिए अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता हैं। जिसमें प्राधिकार के द्वारा सारा खर्च जैसे न्यायालय में चल रहे मुकदमों व संबंधित कागजात, गवाहों के आने जाने का खर्च सहित अन्य लाभ दिया जाता है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि किसी भी प्रकार के कानूनी समस्या हो या योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो, तो अपनी समस्या को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ या पंचायत के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के मदद से समस्या निदान कराएं। साथ ही सभी ग्रामीणों को आपस में मिलजुकर रहने, आपसी विवादों से दूर रहने, मारपीट नहीं करने, कानूनी उलझनों से बचाव पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया। वहीं सचिव रूपा बंदना किरो ने बाल विवाह, बाल मजदूरी पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी से होने वाले दुष्प्रभाव, कानूनी सजा के प्रवधान सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी दी। वहीं स्थाई लोक अदालत के सदस्य ने कानूनी मसलों, विवादों की समस्या के निदान के लिए कई जानकारी साझा किया। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने समाज के विकास के लिए अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, गलत कामों से दूर रखने सहित कानूनी विवादों से बचने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि सरकार के द्वारा योग्य व्यक्ति को अनाज, धोती साड़ी और पक्का आवास सहित जॉब कार्ड के तहत रोजगार मुहैया कराती है। बुजुर्गो एवं योग्य व्यक्तियों को पेंशन संबंधित लाभ दिया जाता हैं। उन्होंने वंचित लोगों को लाभ लेने की अपील की। एसआईआर पर भी विस्तृत जानकारी साझा किया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच प्राधिकार से मिलने वाले कानूनी सहायता, नालसा से संबंधित योजनाओं एवं कानूनी लाभ संबंधित जागरूक पर्ची पुस्तिकाएं वितरण की गई।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments