समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़। जिला प्रशासन एकादश और मीडिया एकादश के बीच आयोजित एक और फ्रैंडली क्रिकेट मैच में मीडिया एकादश को फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह प्रशासन एकादश के सामने मीडिया एकादश की हार का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल झारखंड राज्य स्थापना के 25वें वर्षगांठ पर प्रशासन एकादश और मीडिया एकादश के बीच रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में रविवार को फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें मीडिया एकादश को जिला प्रशासन की टीम ने बुरी तरह से परास्त कर दिया।उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दोनों टीमों के बीच टाॅस हुआ, जिसमें जिला प्रशासन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और मीडिया एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मीडिया एकादश की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतर बल्लेबाज करते हुए हिरणपुर के पत्रकार अमित कुमार ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जिला प्रशासन को 104 रनों का लक्ष्य दिया। जिला प्रशासन की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिला प्रशासन की ओर से डीएसपी अजय आर्यन ने 50 रन की अर्धशतकीय और महत्वपूर्ण पारी खेली। विजेता टीम जिला प्रशासन को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता टीम को भी जिला प्रशासन की ओर से ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, एसडीपीओ डीएन आजाद आदि मौजूद थे। यहां बताना जरूरी होगा कि जिला प्रशासन की ओर डीसी मनीष कुमार कप्तान की भूमिका में थे। जबकि मीडिया एकादश की ओर से पत्रकार मुकेश जयसवाल ने कप्तानी की। इस अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने सभी को झारखंड स्थापना दिवस सह रजत जयंती की बधाई दी।
विज्ञापन



