समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़। सदर प्रखंड क्षेत्र में जल छाजन विभाग से पुराने तालाब को ही नया निर्माण दिखाकर सरकारी राशि की लूट की जा रही है। मदनमोहनपुर पंचायत के मरुआपहाड़ी में जाहेरथान के पास और जमशेरपुर पंचायत के भेड़ापोखर गांव में मुख्य सड़क किनारे स्थित पुराने तालाब को नया निर्माण दिखाकर लाखों की लूट की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों जगहों पर पहले से ही तालाब मौजूद था। जिसमें मेढ़ बनाकर नया रुप दे दिया गया है। मरुआपहाड़ी में जाहेरथान के पास स्थित तालाब में बोर्ड तो दिखाई देता है, पर उसमें कुछ दर्शाया नहीं गया है। जिससे योजना से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। जबकि भेड़ापोखर गांव में स्थित तालाब भेड़ो हेंब्रम जमीन पर दिखाया गया है। इस योजना की प्राक्कलित राशि 2 लाख 61,500 रुपए है। तालाब की गहराई 12 फीट दिखाया गया है। लेकिन तालाब की गहराई भी कम प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां पहले से ही तालाब मौजूद था। लगभग इतनी गहराई तो पहले से ही थी। इसका मेढ़ बनाकर ऊंचा कर दिया गया है। इधर कनीय अभियंता ने तालाब की जांच करने की बात कही है।
विज्ञापन



