Homeपाकुड़ऑनलाईन उत्पीडन, साइबर बुलिंग, फर्जी आईडी, फोटो व वीडियों का दुरुपयोग, ब्लैकमेलिंग...
Maqsood Alam
(News Head)

ऑनलाईन उत्पीडन, साइबर बुलिंग, फर्जी आईडी, फोटो व वीडियों का दुरुपयोग, ब्लैकमेलिंग जैसे खतरों को ले किया जागरूक

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़। जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को इब्तिदा नेटवर्क के सहयोगी संस्था झारखंड विकास परिषद के द्वारा संचालित 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रखड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय डिजिटल हिंसा के साथ जेंडर आधारित हिंसा के जुड़ाव को समझना था। आयोजित कार्यक्रम का संचालन फुलमूनी सोरेन के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभांभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, सहायक थाना प्रभारी पप्पु कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय की मोनिका कुमारी, जेंडर रिसोर्स सेंटर की प्रभारी पार्वती मुर्मू, पाडेरकोला पंचायत की मुखिया सुष्मिता मुर्मू ने दीप प्रज्वलित किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता के द्वारा डिजिटल युग में बढ़ती ऑनलाईन उत्पीडन, साइबर बुलिंग, फर्जी आईडी, फोटो व वीडियों का दुरुपयोग, ब्लैकमेलिंग जैसे खतरों पर विस्तार से जानकरी दी। बाल विकास परियोजना कार्यालय की मोनिका कुमारी ने इंटरनेट आधारित दुर्व्यवहार तथा इनके जेंडर आधारित हिंसा से गहरे संबंधों के बारे में विस्तार पुर्वक बताया। वहीं सहायक थाना प्रभारी पप्पु कुमार के द्वारा प्रतिभागियों को इन विषयों पर जागरूक करते हुए रोकथाम, रिपोर्टिंग तथा कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं, किशोरियों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में कुल 65 लोगों ने भाग लिया एवं साइबर स्टॉकिंग मोबाइल व इंटरनेट आधारित दुर्व्यवहार के बारें में जानकारी हासिल किया एवं सजग रहने की बात की।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के मनोरंजन सिंह, समन्वयक, अजय कुमार, जसिंता मिंज, कैलाश कुमार, सुहागनी, मार्टिन, प्रेम, साईमान, किरानी दामु और संस्था के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments