Homeपाकुड़पाकुड़ में खुला केएन एंटरप्राइज इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, निसार अहमद ने फिता काटकर...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ में खुला केएन एंटरप्राइज इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, निसार अहमद ने फिता काटकर किया उद्घाटन

ग्राहकों को मिलेंगे आधुनिक गेजेट्स के विकल्प,ईएमआई और जीरो डाउन पेमेंट पर मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक की हर सामान

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़: पाकुड़ शहर के मालपहाड़ी रोड स्थित पियादापुर में अरहम फार्महाउस के सामने सोमवार को केएन एंटरप्राइज इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।स्थानीय लोगों की उपस्थिति में दुकान के मालिक मोहम्मद इफ्तिखार आलम उर्फ इबु के पिता निसार अहमद ने विधिवत फीता काटकर स्टोर की शुरुआत की। उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग नए स्टोर को देखने पहुंचे।

विज्ञापन

polytechnic

उद्घाटन उपरांत स्टोर के मालिक इफ्तिखार आलम ने बताया कि केएन एंटरप्राइज का उद्देश्य पियादापुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि स्टोर में फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, एसी, एडविन कंपनी के बैटरी, इनवर्टर, पंखा और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक के छोटे-बड़े सभी सामान की पूरी रेंज उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

इसी को ध्यान में रखते हुए स्टोर में ईएमआई की सुविधा, साथ ही जीरो डाउन पेमेंट पर भी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को बिना किसी भारी रकम के अपनी पसंद का उत्पाद घर ले जाने की सुविधा मिलेगी।इफ्तिखार आलम ने यह भी बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए स्पेशल डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र के लोग बेहतर इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं का लाभ उठाएं और उन्हें शहर से बाहर जाने की जरूरत न पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments