Homeपाकुड़पाकुड़ चेबर ऑफ कॉमर्स ने शहर में बढ़ती चोरी की घटना पर...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ चेबर ऑफ कॉमर्स ने शहर में बढ़ती चोरी की घटना पर जताई चिंता

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

CRIME REPORTER

विज्ञापन

add

पाकुड़। शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव कुमार खत्री ने पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को पत्र सौंपा है। पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में उल्लेख किया है कि नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला के रहने वाले विष्णु कुमार अग्रवाल बीते 29 नवंबर को शादी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे। विवाह कार्यक्रम से वापस 1 दिसंबर को शाम पांच बजे वापस आए, तो मुख्य द्वार का ताला खोला तो देखा कि अंदर दरवाजा का ताला टुटा हुआ है। पुरे घर का सामान बिखरा पड़ा है। सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात लोगों को देखा गया है। जिसकी सुचना नगर थाना प्रभारी को दिया गया और हर बार की तरह पुलिस जांच में जुटी है।

विज्ञापन

polytechnic

बढ़ते आपराधिक घटना पर जताई चिंता

पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र आपराधिक घटना तेजी से बढ़ी है। चोरी, सेंधमारी, क्रेशर क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियां, राह चलते चेन छिना झपटी, बंद घरों से समान चोरी, मंदिर में चोरी, मोटरसाइकिल चोरी एवं हथियार के बल में बैग लूट की घटानों में इजाफा हुई है।हालांकि आपके नेतृत्व ने कई घटनाओं का सफल उदभेदन भी किया है। परंतु जिस तरह से घटनाएं घटित हो रही है, उस प्रकार अपराधियों को धर पकड़ और सालाखों के पीछे नहीं भेजा गया है। जिस कारण आम लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है‌। इससे पुलिस प्रशासन और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। श्री खत्री ने बताया कि एक आवेदन फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची को भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments