Homeपाकुड़मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से शुरू, तैयारी पूरी,कुल 11,494 छात्र-छात्राओं...
Maqsood Alam
(News Head)

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से शुरू, तैयारी पूरी,कुल 11,494 छात्र-छात्राओं ने कराया है पंजीकरण

मैट्रिक के 7094 और इंटर के 4400 छात्र-छात्राएं शामिल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
अबुल काशिम@समाचार चक्र
अबुल काशिम@समाचार चक्र

पाकुड़ जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्र के चयन से लेकर केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारी आदि की नियुक्ति भी हो चुकी है। केंद्रों में छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है। पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। आगामी 14 मार्च यानी मंगलवार से शुरू हो रहे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस बार कूल 11,494 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें मैट्रिक के 7094 और इंटर के 4400 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिले में कुल 33 केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक के 23 और इंटर के 10 केंद्रों में परीक्षा लिए जाएंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक केंद्र में सीसीटीवी लगे हैं। ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

परीक्षा को लेकर गंभीर हैं जिला प्रशासन

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर दिख रही है। उपायुक्त वरुण रंजन लगातार जानकारी ले रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज से संपर्क बनाए हुए हैं। इधर शनिवार को ही उपायुक्त वरुण रंजन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष तौर पर परीक्षा को लेकर बैठक की। जिसमें साफ तौर पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिम्मेवारी का ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा। उपायुक्त ने केंद्रों में छात्रों के लिए बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखने को कहा।

एक घंटा पहले केंद्र पहुंचने का निर्देश

प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं या ओएमआर शीट रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रीय कृत बैंक और कोषागार को चिन्हित किया गया है। उपायुक्त ने कहा है कि जहां प्रश्न पत्र रहेंगे, वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं बढ़ती जाएगी। प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी या पुलिस बल समय पर प्रखंड के स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे। वहां से प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका या ओएमआर शीट लेंगे। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले ही पहुंचने का निर्देश भी दिया है।

अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments