
पाकुड़ । मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी संयम और धैर्य से काम लें। किसी भी तरह के दबाव से पूरी तरह मुक्त रहें। मुख्य प्रश्नों का उत्तर एक दिन पूर्व ही लिखित अभ्यास करें। परीक्षा केंद्र आधा घंटा पहले पहुंचे। प्रश्नों को अच्छी तरह पढ़े और संतुलित दिमाग से सही उत्तर ही अंकित करें। कॉमर्स टीचर विनोद तिर्थानी का यह संदेश मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए है। जो इस बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
विनोद तिर्थानी ने कहा कि अक्सर परीक्षार्थी जल्दबाजी में गलत उत्तर अंकित कर देते हैं। जिसका परिणाम छात्रों के प्रतिकूल होता है। इसलिए परीक्षार्थियों को धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा। परीक्षा पूर्व घर में स्टडी और परीक्षा केंद्र में भी धैर्य के साथ सोच विचार कर सही उत्तर देने की कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को 15 मिनट ज्यादा समय मिलने पर उन्हें सोच विचार कर प्रश्नों का उत्तर चिन्हित करना होगा। प्रश्नों को अच्छी तरह पढ़ना होगा। फिर शांत दिमाग से उस प्रश्न का सही उत्तर लिखना होगा।
उन्होंने कहा कि जब छात्रों को लगे कि यही सही उत्तर है, तभी उत्तर पुस्तिका में उसे अंकित करें। परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले जरूर पहुंचे। अक्सर जल्दबाजी में छात्रों को गलत परिणाम भुगतना पड़ता है। अगर संतुलित दिमाग से प्रश्नों का उत्तर लिखेंगे, धैर्य और संयम से काम लेंगे, तो परिणाम भी बेहतर होगा। परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड और कलम या स्केल ले जाना ना भूलें। किसी भी तरह का दबाव बिल्कुल भी महसूस ना करें। अन्यथा परीक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।