Homeपाकुड़भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3.387 किलो हेरोइन बरामद, एक बंग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार
Maqsood Alam
(News Head)

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3.387 किलो हेरोइन बरामद, एक बंग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार

बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 77 लाख 40 हजार रुपए है

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण बंगाल सीमांत की सीमाचौकी पिरोजपुर के सतर्क और सजग बीएसएफ के जवानों ने नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया है। कार्रवाई के दौरान जवानों ने 3.387 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ 77 लाख 40 हजार रुपए है। बीएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बंगाल देशी तस्कर का नाम अब्दुल रहमान है, वह शिवगंज चापाई नवाबगंज का रहनेवाला हैं।भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की सीमाचौकी पिरोजपुर के जवानों को गुप्त सूत्रों से महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि सदामचर इलाके से अवैध सामान की तस्करी की जा सकती है। इसकी सूचना मिलते ही जवानों ने सतर्कता बढ़ाते हुए विशेष रणनीति तैयार की और सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी निगरानी शुरू कर दी। शाम करीब 4:00 बजे सतर्क जवानों ने दो संदिग्ध तस्करों को भारत से बांग्लादेश की तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा। त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने तस्करों को रुकने की सख्त चेतावनी दी और उनकी ओर तेज़ी से बढ़े। चेतावनी से घबराए तस्कर अचानक हड़बड़ाकर झाड़ियों में सामान फेंककर भागने का प्रयास करने लगे। बीएसएफ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तस्करों का पीछा किया और उनमें से एक को धर दबोचा, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। इस घटना के तुरंत बाद बीएसएफ जवानों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान झाड़ियों और आस-पास के इलाकों में बारीकी से तलाश करते हुए जवानों ने 5 पैकेट बरामद किए, जिनके अंदर भूरे रंग का संदिग्ध पाउडर पाया गया। बरामद पैकेटों को तुरंत जब्त कर लिया गया और परीक्षण के लिए भेज दिया गया। परीक्षण के बाद पुष्टि हुई कि यह संदिग्ध पाउडर हेरोइन (नशीला पदार्थ) है। बरामद हेरोइन का कुल वजन 3.387 किलो ग्राम है और अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ 77 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने खुलासा किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और पिछले कुछ दिनों से सीमा पार तस्करी की कई गतिविधियों में संलिप्त है। आगे उसने बताया की यह पैकेट उसे उनके भारतीय साथियों ने सौंपा था। उसे सीमा पार किसी अन्य बांग्लादेशी व्यक्ति तक पहुंचाना था। जिसके बदले में उसे कुछ रूपए मिलने थे। लेकिन बीएसएफ जवानों की सतर्कता से वह तस्करी के इस प्रयास में कामयाब नहीं हो पाया और पकड़ा गया। पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर और जब्त की गई हेरोइन को आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया है। दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयासों को रोकने और नशे के खिलाफ अभियान में यह एक बहुत बड़ी सफलता है। जिसका सारा श्रेय बीएसएफ के बहादुर जवानों को जाता है, जो दिन-रात पूरी मुस्तैदी से सीमा पर ड्यूटी कर रहे हैं और तस्करी के प्रत्येक प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बीएसएफ जवानों की सजगता और त्वरित कारवाई से तस्करों के हौसले लगातार पस्त हो रहे हैं जो की बीएसएफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments