समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । बजरंग दल पाकुड़ के आह्वान पर सत्य सनातन संस्था के सक्रिय सदस्य व आनंदपुरी कॉलोनी निवासी अभिनव झा ने शुक्रवार को ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया।
हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा निवासी नंदरानी देवी जो अपना इलाज के लिए पाकुड़ के सदर प्रखंड में स्थित सदर अस्पताल में इलाजरत है, चिकित्सा के दौरान डॉक्टरों ने उक्त मरीज को रक्त चढ़ाने की सलाह दिया जिस पर मरीज के परिजन ने रक्त के लिए बजरंग दल के सह जिला संयोजक प्रतीक तिवारी से संपर्क किया। जिस पर प्रतिक तिवारी ने रक्त के लिए सत्य सनातन संस्था के सक्रिय सदस्य अभिनव झां से संपर्क किया।
अभिनव ने रक्त की महत्व को समझते हुए रक्त अधिकोष पहुंच कर रक्तदान किया। रक्तदाता अभिनव झा का यह तीसरा रक्तदान है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी के कारण किसी का जीवन नही जाना चाहिए। इसके लिए संस्था निरंतर रक्तदान सेवा कार्य कर रही है, जिसमे सभी को आगे बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। रक्त प्राप्ति के बाद मरीज के परिजन राहुल दास ने संस्था और बजरंग दल को धन्यवाद दिया।
मौके पर संस्था के सचिव चंदन प्रकाश, संयुक्त सचिव अजय भगत एवम कर्मचारी पीयूष दास तथा नवीन कुमार उपस्थित थे।