राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रखंड के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में बीएलओ एवं पर्यवेक्षक के साथ बुधवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, एसडीओ हरिवंश पंडित मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही बीडीओ, निर्वाचन प्रभारी, बीएलओ, सुपरवाइजरों से प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की प्रविष्टि से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ई-विद्यावाहिनी के लंबित प्रपत्रों की प्रविष्टि तीन दिनों के अंदर तथा पीएसइ एवं डीएसइ से संबंधित कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि दिव्यांग मतदाता को बीएलओ एप में सभी बीएलओ चिन्हित करेंगे। अनुपस्थित सभी बीएलओ का एक दिन का मानदेय या वेतन में कटौती करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक से मतदाता सूची में शामिल करने हेतू योग्य मतदाता नहीं छूटा है से संबंधित प्रमाण पत्र की मांग की गई। उपायुक्त ने बीडीओ दिलीप टुडू को बीएलओ एवं पर्यवेक्षक से संपर्क स्थापित कर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें लापरवाही किये जाने पर सम्बंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, प्रभारी बीपीआरओ रामकुमार साह, सूर्या मालतो, रंजीत हेंब्रम, परेश भारती आदि मौजूद थे।