अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। सदर प्रखंड के इलामी बागान टोला के रहने वाले युवा नेता आबू तालहा को यूथ कांग्रेस का विधानसभा महासचिव बनाया गया है। पार्टी के प्रति उनके लगाव और सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री आलमगीर आलम ने आबू तालहा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए निष्ठापूर्वक कर्तव्य का पालन की उम्मीद जताई है। मंत्री आलम सोमवार को इलामी बागान टोला के दौरे पर आए थे। यहां आयोजित सभा में आबू तालहा को नियुक्ति पत्र सौंपा था। इधर महासचिव बनाए जाने पर आबू तालहा ने मंत्री आलमगीर आलम एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए एक सच्चा सिपाही की तरह पूरी ईमानदारी के साथ काम करूंगा। पार्टी की ओर से मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है और पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। आबू तालहा ने मंत्री आलमगीर आलम के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें विकास पुरुष बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में मंत्री आलमगीर आलम का प्रशंसनीय योगदान रहा है। आबू तालहा ने तनवीर आलम की भी प्रशंसा की और कहा कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आबू तालहा ने कहा कि देश की तरक्की में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है। आज वर्तमान परिस्थिति में देश को कांग्रेस की जरूरत है।