समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडीयो कांफ्रेंस के जरिए सभी बीडीओ को भुगतान किए गए तीसरे किस्त जिसकी संख्या लगभग पांच हजार है, उन सभी अबुआ आवास को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्रतिदिन सात सौ से आठ सौ आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य प्रखंडों के बीच आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जनमन योजना की शत प्रतिशत स्वीकृति तथा प्रथम किस्त का भुगतान 15 अप्रैल तक करने का निर्देश दिया। पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु लिट्टीपाड़ा के कनीय अभियंता से प्रस्ताव बनाकर देने हेतु कहा गया तथा सभी बीडीओ को चार पंचायत में एक टैंकर तत्काल खरीदने का निर्देश दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के लिए प्रखंडों का लक्ष्य पुनर्संयोजन किया गया। हिरणपुर प्रखंड का लक्ष्य 200 एकड़ किया गया, महेशपुर का 300 एकड़, पाकुड़ 350 एकड़, पाकुड़िया 270 एकड़, लिट्टीपाड़ा 220 एकड़ तथा अमड़ापाड़ा प्रखंड का लक्ष्य यथावत 150 एकड़ रखा गया। सभी प्रखंडों को गड्ढा कोड़ो महाअभियान के तहत 3 दिनों में पांच-पांच हजार गड्ढा करवाने का लक्ष्य दिया गया तथा पूर्व के बिरसा हरित ग्राम योजना में शत प्रतिशत पौधे, जलकुंड, ट्रेंच, घेरान इत्यादि सुनिश्चित करने को कहा गया। अगले तीन दिन में अबुआ आवास योजना में दस हजार मस्टर रोल निर्गत करने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया गया। 15 वें वित्त के तहत हैंडवाश यूनिट, सेग्रीगेशन बिन, भस्मक का निर्माण कर राशि व्यय करने का निर्देश दिया गया तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इसका निर्माण करने हेतु कहा गया। सभी सीडीपीओ को सेविका, सहायिका चयन को यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया तथा लंबित आंगनबाड़ी निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे।
