हिरणपुर । बीते 19 फरवरी को बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल धनियामारा निवासी बाबूराम हांसदा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसको लेकर मृतक की पत्नी ठाकरान मुर्मू के शिकायत पर थाना कांड संख्या- 34/23 दर्ज की गई है।
दर्ज मामले में वादिनी ने उल्लेख किया है कि बीते 19 फरवरी को पति बाबूराम हांसदा डीलर से राशन लेकर डांगापाड़ा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गम्हरिया के निकट पाकुड़ तलवाडांगा निवासी निमाई सोरेन अपने बाइक संख्या जेएच 16 डी 4308 से तेज रफ्तार से धक्का मार दिया। जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज पश्चिम बंगाल के बहरमपुर में चल रहा था। इसके बाद इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े-
- रमजान उल मुबारक का पहली जुम्मा इस्लाम अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण ढंग से अदा की
- होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि
- ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया भव्य कलश यात्रा
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाएं बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा
- दो हाईवा के आमने सामने टक्कर से पान दुकान क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे चालक
- तालाब व डोभा निर्माण में गड़बड़ी, वृक्षारोपण में जमीन घोटाले की आशंका
- थाना प्रभारी ने रामनवमी कमेटी के साथ की बैठक
- प्रधानाध्यापिका ने ही बेची थी किताबें, बीईईओ ने डीएसई को सौंपा रिपोर्ट