अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। नई दिल्ली जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में कैंसर पर रिसर्च कर चुकी पाकुड़ की बेटी डॉ. मिसफिका हसन ने एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल मेक्सिको एज्टेका यूनिवर्सिटी से कैंसर पर शोध कार्य पूरा करने के बाद उनके शोध कार्य को बहुविषयक अनुसंधान के अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में जगह मिली है। डॉ. मिसफिका हसन का कैंसर पर किए गए शोध कार्य बहुविषयक अनुसंधान के अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है। बता दें कि डॉ. मिसफिका हसन जिले के सदर प्रखंड के इलामी पंचायत की मुखिया रह चुकी है और वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री है। डॉ. मिसफिका हसन ने बताया कि कैंसर स्टेम सेल पर किए गए शोध कार्य बहुविषयक एवं अनुसंधान के अंतरराष्ट्रीय जर्नल (इंटरनेशनल जर्नल पर मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च) के वॉल्यूम 5 इशू 5 पेपर आईडी 7555 पर प्रकाशित हुआ है। डॉ. मिसफिका हसन ने बताया कि सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों के साथ-साथ कैंसर जैसे घातक बीमारी पर अपना शोध कार्य जारी रखा। नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के उपरांत यूनिवर्सिडैड एज्टेका यूनिवर्सिटी मेक्सिको से अपना शोध कार्य पूर्ण किया। शोध कार्य कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉ. मिसफिका हसन का कहना है कि कैंसर जैसे घातक बीमारी के उपचार में आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी की भूमिका भविष्य में अहम होने वाली है। इधर उनकी उपलब्धि के लिए उनके परिवार और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।