Homeपाकुड़मुहर्रम पर शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई,जिला स्तरीय शांति समिति...
Maqsood Alam
(News Head)

मुहर्रम पर शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई,जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देश

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-कृषि उत्पादन बाजार समिति पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पर्व मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था,शांति व्यवस्था एवं जनसुविधाओं तथा सुगम यातायात व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा कर सबसे सहयोग की अपील की गई।

alternatetext

शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संयमित तथा अनुशासित तरीके से पर्व-त्योहार मनायें-डीसी

बैठक में विभिन्न मोहर्रम कमेटि, विभिन्न अखाड़ा और शांति समिति के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से मोहर्रम के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी। साफ-सफाई, सुरक्षा,जुलूस निकाले जाने के समय, रुट,लाइटिंग,एंबुलेंस,अखाड़ों के लाइसेंस निर्गत करने आदि पर अपने-अपने सुझाव देते हुए प्रतिनिधियों ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की बात कही।इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि साफ-सफाई,सुरक्षा,जुलूस निकाले जाने के समय,रुट,लाइटिंग,एंबुलेंस, अखाड़ों के लाइसेंस निर्गत करने आदि पर मोहर्रम कमिटि एवं विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं,उस पर ध्यान देते हुए प्रशासन की ओर से बेहतर से बेहतर व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने शांति समिति के साथ-साथ सभी लोगों से आग्रह किया कि अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय जानकारी दें ताकि त्वरित नियंत्रण किया जा सके। उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को मुहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखेगी, सावधानी से सोशल मीडिया का उपयोग करें, किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का सत्यापन प्रशासन से जरूर करा लें।उन्होंने मुहर्रम पर्व पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को 24X7 क्रियाशील रखते हुए निगरानी रखी जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई-एसपी

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों वाले व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस समय पर निकले और समय पर वापस आ जायें इसका ध्यान रखें। पर्व के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरते जाने की बात भी कही।
संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद,अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करते हुए मैसेज को भेजने वाले अथवा फॉरवर्ड करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित थाने को त्वरित रूप से सूचित करेंगे।उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया।मौके पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,महेशपुर एवं पाकुड़, प्रशासक,नगर परिषद,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments