समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के बल्लभपुर में पेट्रोल पंप के सामने स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के पार्टी कार्यालय में गुरुवार को ईडी की छापेमारी के बाद सन्नाटा पसरा रहा। ईडी की कार्रवाई के अगले दिन शुक्रवार को कार्यालय के शटर बंद थे। दोपहर 2:00 बजे तक जो सूचना मिली उसके मुताबिक कार्यालय बंद थी और सन्नाटा पसरा हुआ था।कार्यालय में पार्टी के कोई भी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी नहीं देखी गई।इस दिन सुबह से ही कार्यालय का शटर गिरा हुआ था। यह भी सूचना मिली कि एसडीपीआई के कार्यालय के आसपास की कुछ दुकानें जरुर खुली थी।हालांकि कुछ दुकानें दोपहर बाद भी खुली।यहां सब कुछ सामान्य जरूर रहा,लेकिन एसडीपीआई का कार्यालय का बंद रहना चर्चाओं में बना रहा।उल्लेखनीय है कि एसडीपीआई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े मामलों में गुरुवार को ईडी ने कार्यालय में छापेमारी की थी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हंजिला शेख से भी ईडी के अधिकारियों की पूछताछ हुई। सुबह करीब 10:45 बजे से शुरू हुई छापेमारी शाम करीब 6:45 बजे तक चली। ईडी की यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा।