समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । अग्नि कांड के पीड़ित परिवारों का दुख दर्द बांटने और उन्हें रमजान का सेहरी मुहैया कराने के लिए आजसू पार्टी के युवा नेता अफिफ अमसल आधी रात को ही गंधाईपुर गांव पहुंच गए। घटना के दिन ही रात करीब 12:00 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें देखकर गांव वाले भी अचंभित रह गए।
आधी रात को पहुंचे युवा नेता अफिफ अमसल ने सबसे पहले रमजान को देखते हुए सेहरी की व्यवस्था कराई। पीड़ित परिवारों को फल के साथ दूध, रोटी आदि मुहैया कराया। वहीं दाल, चावल, आलू, तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री भी दिया। अफिफ अमसल ने अग्नि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से जो भी संभव होगा, दिलाने का प्रयास कराएंगे। उन्होंने घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवारों को दुःख की घड़ी में साथ खड़े रहने का सांत्वना दिया।
मौके पर जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, जिला प्रवक्ता शेकसादी रहमतुल्लाह, जिला मीडिया प्रभारी अहमदुल्लाह, बरहरवा मीडिया प्रभारी फरोग एहसान, सरफराज, प्रखंड कोषाध्यक्ष मुशर्रफ, अल्फाज, मोहमेन, मजिबूर आदि मौजूद थे।