समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-विधानसभा क्षेत्र भर में चल रहे जनसंपर्क यात्रा के तहत पूर्व विधायक अकील अख्तर ने बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत अंतर्गत दिलालपुर गांव में आमजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना एवं उनके समस्याओं को सुनकर समाधान करने को लेकर आश्वस्त किया।इस दौरान उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में जनता की सेवा के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया था। मेरे कार्यकाल से पहले विनोदपुर पंचायत के लोग अपने हक अधिकार से वंचित थे। एनटीपीसी और एमजीआर रेल के विस्थापित लोगों के लिए मौजूदा जनप्रतिनिधि ने कुछ नही किया। मेरे कार्यकाल में एनटीपीसी से फंड लाकर पूरे पंचायत का विकास किया था। मेरे कार्यकाल को छोड़कर न ही तब और न अब कोई फंड एनटीपीसी से लाया गया है।वर्तमान जनप्रतिनिधि ने लोगों को ठगने का काम किया है। आज पूरे क्षेत्र की हालत ऐसी है कि किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना घुस और नजराना का कोई काम नही होता है। बिचौलिया से लेकर चपरासी और कुर्सी में बैठे अधिकारी भी लोगों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने यहां की स्थिति बदलने के बजाय इन कामों को बढ़ावा दिया। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।