Homeपाकुड़अकिल अख्तर ने आजसू को कहा बाय-बाय, जनता की भावना का दिया...
Maqsood Alam
(News Head)

अकिल अख्तर ने आजसू को कहा बाय-बाय, जनता की भावना का दिया हवाला

तृणमूल कांग्रेस में जाने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने आजसू पार्टी को बाय-बाय कह दिया है। आजसू के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व विधायक ने जनता की भावना के सम्मान का हवाला देते हुए इस्तीफा की औपचारिक घोषणा कर दी है। अकिल अख्तर ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट कर जानकारी साझा किया है। इधर अकिल अख्तर के पुत्र युवा नेता अफीफ अमसल ने भी व्हाट्सएप ग्रुप में मीडिया से इस्तीफे की जानकारी साझा की है। जिसके मुताबिक पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने कहा है कि उन्होंने आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आवाम एवं समर्थकों की भावना का सम्मान करते हुए खुद को आजसू से अलग करने का फैसला लिया है। पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने कहा है कि इस्तीफा से आम आवाम एवं समर्थकों में खुशी का माहौल है। आगे जनता ही तय करेगी कि मैं किसी पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लडूंगा। क्योंकि आगामी विधानसभा का चुनाव जनता खुद लड़ेगी। मैं अगर चुनावी मैदान में उतरता हूं तो उसमें जनता का ही भागीदारी होगा। आम जनता का विचार और भावना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अकिल अख्तर ने कहा है कि भ्रष्ट और जनादेश का अपमान करने वाले पाकुड़ के जनप्रतिनिधि को जनता सबक सिखाएगी। आश्वासन और धर्म के बूते राजनीतिक करने वालों को जनता ही जवाब देगी। इधर अकिल अख्तर के आजसू पार्टी से इस्तीफा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म है। यूं तो कांग्रेस के संपर्क में रहने की चर्चाएं भी थी। लेकिन इस्तीफा के बाद अब तृणमूल कांग्रेस में जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आजसू छोड़ने की चर्चाएं चल रही थी। जिस पर सोमवार को विराम लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments