डॉक्टर सोनू भगत@समाचार चक्र
पाकुड़-कोटालपोखर जीवनधारा मेडिसिन सेंटर में एल्केम लेब्रोट्रीज द्वारा निःशुल्क विटामिन डी जांच कैम्प का आयोजन किया गया।
जांच शिविर में बाजार के लगभग तीस लोगों के ब्लड सेम्पल लिए गए। डॉक्टर सोनू भगत ने बताया कि विटामिन डी प्रोफाइल टेस्ट आपके शरीर में विटामिन डी के स्तर को मापने के लिए किया जाता है। विटामिन डी हमारी हड्डियों और दांतों की मजबूती और स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। यह परीक्षण किसी भी कमी का निदान करने और पूरक या अन्य चिकित्सा सिफारिशों के माध्यम से आवश्यकता को पूरा करने के उपाय करने में मदद करता है।
उन्होंने बताया बॉडी में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए मांसाहारी मछली का सेवन कर सकते हैं। विटामिन डी पाने के लिए आप फैटी फिश, मांस और फिश ऑयल का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावे दूध, पनीर, दही में काफी विटामिन डी मिलता है। ये दोनों पोषक तत्व हड्डियों, दांत और नाखून को मजबूत बनाने के काम आते हैं।
मौके पर एल्केम लेब्रोटीज के एरिया मैनेजर सत्यजीत चौधरी मौजूद थे।