पाकुड़ । मदरसों में शिक्षक नियुक्ति में भाई भतीजावाद की परंपरा हमेशा से चला आ रहा है। शिक्षक नियुक्ति में ऐसी परंपराओं को लेकर विवाद भी सुर्खियों में बनी रहती है। मदरसा प्रबंधन से लेकर हेड मौलवी पर अपने चहेते या रिश्तेदारों का अवैध तरीके से नियुक्ति करने का आरोप लगता रहा है।
इधर सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा गांव स्थित मदरसा एसातुल इस्लाम में तीन पदों के लिए होने वाली नियुक्तियां भी विवादों में आ गया है। आगामी नौ जुलाई को राज प्लस- टू स्कूल में परीक्षा का आयोजन होना है। परीक्षा को लेकर मदरसा के सचिव एवं हेड मौलवी सहित अन्य लोगों पर नियम विरुद्ध एवं फर्जी तरीके से रिश्तेदारों की नियुक्ति के लिए सांठगांठ का आरोप लगा है।
आरोप लगाने वाले परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक या कैंडिडेट के एक समूह ने उपायुक्त से लिखित शिकायत भी की है। आवेदक मो. खैरुल इस्लाम, नाजमी आलम, नेहेजुल हक, रिजाउर रहमान, नसीम अख्तर, मारफत आलम एवं सेफाउर रहमान ने बताया कि मदरसा एसातुल इस्लाम मनिकापाड़ा में मौलवी हाफिज एवं मैट्रिक प्रशिक्षित पद पर नियुक्ति के लिए नौ जुलाई को राज प्लस- टू विद्यालय में परीक्षा का आयोजन होना है। इसकी जानकारी हमें अखबार के माध्यम से मिली है। बताया कि तीनों पद पर बहाली के लिए पूर्व से ही सांठगांठ कर लिया गया है। मदरसा प्रबंधन ने इन पदों पर अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति का प्रयास में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। यह भी कहा कि गांव में हो रही चर्चा और सूत्रों से जानकारी मिली है कि मौलवी पद के लिए मनिकापाड़ा गांव के ही रेबा खातून पिता- नईम उर्फ नईमुद्दीन तथा अजमाइल अंसारी पिता- अब्दुल करीम अंसारी ग्राम चंद्रपाड़ा की नियुक्ति तय हो गई है।
इधर हाफिज पद के लिए मुमताज खातून पिता- अबू तलाह ग्राम मनिकापाड़ा एवं फारूक अब्दुल्ला पिता- मुनीरुद्दीन अहमद ग्राम मनिकापाड़ा के नाम की चर्चा है। जबकि मैट्रिक के पद पर मसूद आलम पिता- अबू तलाह ग्राम मनिकापाड़ा तथा महमूदा खातून पति- मंसूर आलम के चयन कर लेने की चर्चा हो रही है। परीक्षा पूर्व लगभग तय हो चुकी इन अभ्यर्थियों से सांठगांठ में मदरसा के सचिव इमाम हुसैन, प्रभारी प्रधान मौलवी अफरीना खातून, पूर्व प्रभारी प्रधान मौलवी अबू तलाह शामिल है।
इनके अलावा साहिबगंज जिले के कोटलपोखर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर के फिरोज शेख पिता- मुस्लोद्दीन का अहम रोल है। आरोप लगाया है कि फिरोज शेख मदरसा इस्लामिया अब्दुल्लापुर के शिक्षक हैं और प्रभारी प्रधान मौलवी के रिश्तेदार हैं। फिरोज शेख का जैक रांची तक पहुंच है।
उपायुक्त को दिए गए आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि फिरोज शेख पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के मदरसों में नियुक्तियों का संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हैं और अवैध रूप से अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते हैं। इन्हीं के द्वारा तीन पदों पर नियुक्तियों का कार्यभार लिया गया है।
आवेदन के मुताबिक आयोजित होने वाली परीक्षा में पूर्व से चयनित अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट पर सिर्फ हस्ताक्षर कर देंगे। ओएमआर शीट को खाली छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद सांठगांठ कर दूसरे से ओएमआर शीट भर दिया जाएगा। ताकि किसी को किसी तरह का शक ना हो। आवेदन के जरिए उपायुक्त से परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करने और ओएमआर शीट जमा करते समय ओएमआर शीट के साथ छात्र का फोटो और वीडियोग्राफी के लिए आदेश जारी करने की मांग की है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा का वीडियोग्राफी पहले भी हुई है। आगामी परीक्षा की भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।