Homeअमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा बीडीओ ने दिखाई मानवता, दो घायलों को सरकारी वाहन में उठाकर...
Maqsood Alam
(News Head)

अमड़ापाड़ा बीडीओ ने दिखाई मानवता, दो घायलों को सरकारी वाहन में उठाकर कराया इलाज

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अमर भगत@समाचार चक्र

विज्ञापन

Drona

अमड़ापाड़ा । थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के पास दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा रहा।

विज्ञापन

add

वहीं दूसरी ओर बाइक चालक आनंद मुर्मू भी घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। जिला मुख्यालय से बैठक से भाग लेकर लौट रहे अमड़ापाड़ा बीडीओ की नजर सड़क पड़ी तो देखा कि सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति लहूलुहान है। उन्होंने गाड़ी रुकवा कर दोनों घायलों को अपनी सरकारी वाहन में उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले आए और खुद मौजूद रहकर बोआरीजोर के रहने वाले बाइक चालक आनंद मुर्मू और साइकिल सवार भगत मुर्मू बिशनपुर निवासी को अपनी देख रेख में इलाज करवाया।

विज्ञापन

polytechnic

हालांकि भगत मुर्मू के कंधे की हड्डी टूटने के कारण उसे उचित इलाज के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम कुमार मरांडी ने बताया की साइकिल सवार भगत मुर्मू का कंधा का हड्डी टूट गया है। उसे रेफर करने की तैयारी की जा रही है। उधर बोआरीजोर के आनंद मुर्मू को सिर पर और शरीर पर चोट होने के कारण प्राथमिक चिकित्सा की जा रही थी।

बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के प्रयास से दोनों घायलों के परिजनों को खबर भिजवाया। बोआरीजोर के घायल आनंद मुर्मू ने बताया कि वह रंगा मिशन में अपने मित्र के पास मिलने आए थे और लौटने के दौरान अचानक साइकिल सवार सामने आ जाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़े-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments