Homeपाकुड़पंस सदस्य के साथ दुर्व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,...

पंस सदस्य के साथ दुर्व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, रोकी कोयले की ढुलाई

डीबीएल कोल कंपनी के कर्मियों पर पंचायत समिति सदस्य के साथ धक्का मुक्की का आरोप

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

पाकुड़। दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (डीबीएल) कोल कंपनी के कर्मी और कोलाजोड़ा के पंचायत समिति सदस्य के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। पंचायत समिति सदस्य बबलू किस्कू ने कंपनी पर मनमानी का आरोप भी लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क को जाम करते हुए कोयला ढुलाई को रोक दिया।

वहीं ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर भी आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने निजी सुरक्षा कर्मियों के चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों का आक्रोश देख कंपनी के कर्मी भाग निकले।आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से सड़क जाम किए जाने के बाद कोयला का परिवहन पूरी तरह से ठप हो गया। हालांकि आम लोगों के लिए आने जाने पर कोई रोक नहीं थी। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस कोलाजोड़ा गांव में जाम स्थल पर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक कोलाजोड़ा गांव के पास दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के निजी सुरक्षा कर्मी गश्ती में थे। निजी सुरक्षा कर्मियों ने सामने से आ रही चार पहिया वाहन को रुकने का इशारा किया गया। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। फिर गुस्साए लोगों की गश्ती गाड़ी के चालक के साथ नोकझोंक हुई।‌ नोकझोंक के दौरान निजी सुरक्षा कर्मियों के चालक ने पास स्थित गांव के अपने पहचान वाले दर्जनों लोगों को बुला लिया। दोनों गुट के बीच हाथपाई हुई। नगर थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया।

वहीं पंचायत समिति सदस्य विजय किस्कू ने बताया कि डीबीएल के कर्मी जब हम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ इस तरह दुर्व्यवहार करेंगे, तो आम लोगों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि रॉन्ग साइड पर जा रहे डीबीएल के कर्मियों को काफी समझाया, फिर भी मनमानी पर अड़े रहे। अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए रौब दिखाने लगा। उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी मूलवासी के जमीन से होकर कोयला कंपनी के कोयले की ढुलाई में लगे वाहन चलती है। आदिवासी के जमीन बर्बाद हो रहे हैं और कंपनी के कर्मी उल्टा आदिवासियों के साथ ही दूर व्यवहार कर रहे हैं। मैं पंचायत प्रतिनिधि हूं और यहां के लोगों के नुकसान और अधिकारों का ध्यान रखना मेरा दायित्व है। मैं यहां के लोगों के साथ गलत नहीं होने दूंगा।

पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि डीबीएल कंपनी के लोग आएंगे, हम अपनी मांगों को रखेंगे और मांग पूरी होगी, तभी जाम हटेगी। यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। पेयजल के लिए बोरिंग कराना होगा। यहां सड़क से होकर आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोल कंपनी की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम किया गया है। उन्होंने बताया कि कोल कंपनी के प्रतिनिधि जाम स्थल पर आएं और हमारी मांग है कि स्थानीय लोगो को रोजगार दें। कोलाजोड़ा चौक में सुरक्षा कर्मी तैनात करें। गांव में पेयजल के लिए बोरिंग कराएं और चालकों के लिए सड़क किनारे शौचालय का निर्माण कराएं। इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सड़क जाम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सड़क जाम में सिर्फ और सिर्फ कोयला का परिवहन ठप किया गया है, आम लोगों के लिए नहीं।

नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि कोलाजोड़ा गांव में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई थी। जिसे शांत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments