अमड़ापाड़ा । स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में रविवार को गौरपाड़ा के नाराज गोलबंद ग्रामीण गांव में ही सड़क पर बैठ गए।
अमड़ापाड़ा व सिंगारसी मार्ग को करीब पांच छह घंटों तक अवरुद्ध कर दिया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवाजाही के अवरोध से साप्ताहिक हाट कमोबेस प्रभावित हुआ। नाराज व आक्रोषित ग्रामीण आरोपी जबुनाथ पहाड़िया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
सरदार नारणा पहाड़िया और नायब रामा पहाड़िया की अगुवाई में अहले सुबह से ही धरने पर बैठे ग्रामीण प्रशासन से मुकम्मल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मार्ग के अवरुद्ध किए जाने की सूचना पर बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी और इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव पुलिस बल के साथ धरना स्थल गौरपाड़ा पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि शहीद की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने से हमलोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में गंभीर प्रशासनिक पहल होनी चाहिए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि हमलोग इस प्रकरण में सजग हैं। आंतरिक जांच जारी है। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे में विधि व्यवस्था निर्वहन में आप सहयोग करें। समझाने बुझाने और ठोस आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण मान गए व जाम खत्म कर दिया गया।
बीडीओ ने कहा
बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने कहा कि अमर शहीद तिलका मांझी सब के हैं। अगर कोई किसी के बहकावे में उनकी प्रतिमा को क्षति पहुंचाता है तो उन पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई होगी। प्रतिमा को दुरुस्त कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीण भरोसा रखें, उनकी भावनाओं का सम्मान होगा।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें-