महेश अग्रवाल की रिपोर्ट
कोटालपोखर-साहिबगंज जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को कोटलपोखर स्थित विवाह भवन में गुरुवार को संपन्न हुई। सर्वप्रथम कोटलपोखर इकाई के दवा व्यवसायियों ने नवनियुक्त पदाधिकारी को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया।
उपस्थित दवा व्यवसायियों को जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि सभी दवा व्यवसायी सरकार के निर्देशानुसार ही अपने-अपने दुकान में कार्य करें और बिल के माध्यम से ही दवा की क्रय- विक्रय करें। साथ ही एचवन की दवा के विक्रय का रजिस्टर मेंशन करें।
वहीं दवा व्यवसायियों ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री एवं डिस्काउंट से प्रभावित हो रहे व्यापार पर भी चर्चा की। एक्सपायरी दवाओं की वापसी के समय को बढ़ाने की बात रखी।
बैठक में उपस्थित दवा दुकानदारों ने अपनी-अपनी समस्या को संगठन के समक्ष प्रमुखता से रखा जिस पर अध्यक्ष अनूप सिंह ने आश्वासन दिया कि जो भी समस्या है संगठन के माध्यम से उसका निदान किया जाएगा।
संयुक्त सचिव महेश अग्रवाल ने कहा कि दुकानदारों को एकजुट होना होगा तभी सभी समस्याओं को समाधान किया जा सकता है। इसलिए अब समय आ गया है कि एक साथ मिलकर आवाज बुलंद करना होगा। संगठन के कोषाध्यक्ष रंजीत साह ने कहा कि एसोसिएशन का विस्तार प्रखंडों में किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में पौधरोपण किया जाएगा।
मौके पर सचिव कृष्ण भगत, उपाध्यक्ष नवल किशोर मंडल, संगठन सचिव हरेंद्र साह, संजय नियोगी, विद्यासागर साह, अंकित कुमार, मोनू भगत, ओबैदुर रहमान सहित मौजूद।