समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। रेलवे परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित माता की प्रतिमा के समीप विजयादशमी के शुभ अवसर पर युवाओं व मातृ शक्तियों ने सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय के नेतृत्व में पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। पुरोहित सजल चटर्जी एवं सुकांतो सहाना ने यजमान निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह व युवा नेता अनिकेत गोस्वामी के द्वारा शस्त्र पूजन की अगुवाई करते हुए पूजा संपन्न कराया। शस्त्र पूजन पर पूजा मंडप जय माता दी, जय मां दुर्गे, जय श्री राम, हर हर महादेव के जय घोष से गुंजयमान हो उठा। पूजा मंडप में उपस्थित युवा एवं मातृशक्ति उत्साह से ओतप्रोत थे। दर्जनों लोगों ने अपने-अपने शस्त्रों का सामूहिक पूजन किया। शस्त्र पूजन में अखिलेश चौबे, संजय ओझा, राणा शुक्ला, अशोक प्रसाद, सुशील साहा, टोनी मंडल, राम ठाकुर आदि शामिल थे।
विज्ञापन
