
हिरणपुर । थाना क्षेत्र के तोड़ाई से असम पुलिस ने 3 माह पूर्व लापता हुई युवती को बुधवार को बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार असम (गोहाटी) के पटाशीलम थाना क्षेत्र के एक युवती को हिरणपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से फेस बुक के माध्यम से दोस्ती हो गया था। जिसके बाद दोनों युवक युवती की दोस्ती प्यार में बदल गया। वहीं युवती तीन माह पूर्व अपने घर से भाग कर युवक का घर तोड़ाई आ गई। दोनों ने शादी कर ली। दोनों एक दूसरे के साथ रह रहे थे। इसको लेकर युवती की मां ने अपने थाना में अपनी बेटी की मिसिंग होने का केस दर्ज कराई थी।
आसाम के (गोहाटी) पाटासिलम थाना के पुलिस और एक महिला पुलिस व एस आई ऋतुपर्ण गोगई मोबाइल लोकेशन के माध्यम से बुधवार हिरणपुर थाना पहुंचे। वहीं स्थानीय पुलिस की मदद से युवक के घर तोड़ाई पहुंच कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
वहीं युवती ने अपनी मां व असम पुलिस के समक्ष लड़का के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। इस संबंध में असम (गोहाटी) पटासिलम के एस आई ने बताया कि लड़की के मां के द्वारा थान में मिसिंग केस कर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसको लेकर हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई मोबाइल लोकेशन के माध्यम से आया और यहां के थाना के मदद से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है।