हिरणपुर । प्रखंड मुख्यालय के मवेशी हाट परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर कमेटी द्वारा रामनवमी उत्सव पर रविवार को आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में नांगड़े नाच का नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें रकसी पतरापाड़ा, बाहा केंदुआ, जिरली, तुड़काई, बिराजपुर सहित कुल सात आदिवासी टीमों ने भाग लिया। जहां सभी टीमों ने विभिन्न तरीके से नांगड़े नाच में मांदर की थाप, हारमोनियम नगाड़ा, ढोल आदि के साथ प्रस्तुत किया। नांगड़े नाच में आदिवासी महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
वहीं टीमों ने अपने अपने स्तर से विभिन्न कला का प्रस्तुत किया गया। जिसमें चारपाई से चढ़कर कला का प्रस्तुत सहित विभिन्न तरीके से नृत्य किया। वहीं टीमों से प्रसन्न होकर दर्शकों ने भी पुरस्कार के तोर पर राशि भी दिया।
कमेटी के अध्यक्ष राजेश भगत ने बताया कि कार्यक्रम में कमिटी के द्वारा उत्कृष्ट टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश हेंब्रम, रोशन सोरेन, बरसन, करमचंद दास, राजकुमार बागती आदि ने अहम भूमिका निभाया।