समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भाईचारा व आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की है। होली पर्व को लेकर आम जनता के बीच शांति का पैगाम लेकर गुरुवार को समाहरणालय से बाईक रैली भी निकाली गई। इसी दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के जरिए सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मार्च और अप्रैल का महीना पर्व त्यौहारों का महीना है। इसी महीने भाईचारा व आपसी सौहार्द का प्रतीक पर्व होली भी है। पवित्र माहे रमजान भी चल रहा है। ईद, रामनवमी, सरहूल और स्टार का पर्व भी है। यह हमारे झारखंड और देश के लिए खुबसूरती की खुशबू बिखेरने वाली है। मैं तमाम जिले वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उपायुक्त ने कहा कि आप मीडिया कर्मियों के माध्यम से सभी जिले वासियों से अपील करता हूं कि सारे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। भाईचारा और सौहार्द का मिसाल बने। उन्होंने कहा कि विशेष कर होली का बड़ा त्योहार मनाने जा रहे हैं। भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक होली पर्व का परिवार के साथ आनंद लें। दूसरों की भावना का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से या किसी के इच्छा के विरुद्ध रंग न लगाएं। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि होली मनाने के दौरान हुड़दंग से बचें। इस दौरान इमरजेंसी एवं जरूरी सेवाओं को बाधा न पहुंचे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने तमाम जिले वासियों को पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं और प्रशासन को सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पाकुड़ जिले में 14 और 15 मार्च को होली मनाने की सूचना है। होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि चिन्हित किए गए चौक चौराहा पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

इस बार काफी संख्या में हमें बाहर से भी सुरक्षा बल उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी। इसके बावजूद किसी भी तरह की हुड़दंग मचाने या विधि व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अपील किया कि एक्सीडेंट फ्री होली मनाने में सहयोग करें। किसी भी तरीके से नियम-कानून का उल्लंघन नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक ने अपील किया कि अगर किसी को पुलिस को कोई भी गुप्त सूचना देनी हो, तो वह बेहिचक दे सकते हैं। इस पर कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही सूचना देने वाले का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा।
