समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के भवानीपुर गांव में रविवार को जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम शामिल हुए। अजहर के साथ उनके भाई मजहर इस्लाम ने भी मंच साझा किया। अजहर इस्लाम ने ग्रामीणों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि एक विधायक के लिए पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वस्थ जैसी समस्याओं को दूर करना 20 साल का समय काफी होता है। लेकिन इन 20 सालों में भी अगर कोई विधायक रहते हुए समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आखिर कब तक इस इलाके के लोग वोट बैंक बन कर रहेंगे। अजहर इस्लाम ने कहा कि अगर जनता ने मुझे चुना तो मेरा पहला काम इंसान के लिए सबसे जरूरी इन समस्याओं को दूर करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति से एक पैसे की कमाई से कोई मतलब नहीं है। मुझे ऊपर वाले ने आप सबों की दुआ से काफी कुछ दिया है। अजहर इस्लाम ने कहा कि जनता ने चुना तो मैं एक विधायक को मिलने वाली तनख्वाह गरीबों में बांट दूंगा। उन्होंने कहा कि विधायक फंड में जो राशि आती है, वह ग्रामीण स्वयं योजना बनाएंगे कहां राशि खर्च करना है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आपके सुख-दुख में साथ रहना चाहता हूं। आपका समर्थन का मुझे जरूरत है। आप अगर समर्थन देकर मुझे विधानसभा भेजते हैं, तो इतना जरूर कहूंगा कि कभी भी जरूरत पड़ने पर सीधे मेरा घर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप पल भर में मेरा घर पहुंच सकते हैं या मुझे बुला सकते हैं। निश्चित रूप से जब भी जरुरत पड़ेगा मैं आऊंगा।