समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम गरीबों की आवाज बुलंद करने के लिए पद यात्रा करेंगे। यह जानकारी खुद अजहर इस्लाम ने बुधवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने गरीबों को धोखा देकर सत्ता हासिल किया। पिछले चुनाव में विधायक जी ने गरीबों से जो वादा किया था, एक भी पूरा नहीं किया। हम अपने संकल्प या पदयात्रा में गरीबों को उन झूठे वादों को याद दिलाएंगे, जिनके सहारे नेताओं ने खुशी हासिल की। अजहर इस्लाम ने कहा कि हम गरीबों के लिए काम करते हैं। आने वाले समय में भी गरीबों के लिए काम करते रहेंगे। लेकिन अब तक सत्ता हासिल करने वाले नेताओं ने बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। अपनेपन का ढोंग रच कर वोट तो ले लेते हैं, लेकिन वोट खत्म होते ही गरीबों को भूल जाते हैं। इसलिए गरीब जनता और नेताओं के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। अजहर इस्लाम ने कहा कि पद यात्रा जानकी नगर गांव से शुरू करेंगे और पूरे विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर गरीबों को हक दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे। अजहर इस्लाम ने यह भी कहा कि पाकुड़ की जनता झूठे आश्वासन देने वाले नेताओं को नकार चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प ले चुके हैं। अगर मैं विधानसभा में जीतकर आता हूं, तो एक-एक वादे को पूरा करूंगा। पाकुड़ विधानसभा की तस्वीर बदल जाएगी। किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहसिन अली, मजहर इस्लाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।