समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । इस वर्ष 2023 में सफर हज में जाने वाले आजमीन ए हज यानी हज यात्रियों को 11 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ ही टीकाकरण भी होगा। इसकी जानकारी जिला के व्यवस्थापक मो. रियाज अली ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद इस बार जिला से करीब 70 हज यात्री सफर हज के लिए पाकुड़ जिला से रवाना होंगे। उनका प्रशिक्षण सह टीकाकरण आगामी 11 मई को हरिणडांगा बाजार स्थित बापू पुस्तकालय के प्रांगण में होगा।
उन्होंने बताया कि हज यात्रिओ को प्रशिक्षण हाजी अब्दुल कयूम, मौलाना मजहरूद्दीन, अब्दुल रहीम और यूसुफ आलम देंगे। वहीं आजमीन ए हज को मनेजेस्टिक टिका, पोलियो ड्रॉप और इंफलीनजा का टीका सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल की निगरानी में अस्पताल के चिकित्सक और एएनएम के द्वारा दिया जाएगा। यह भी बताया कि हज यात्रियों के लिए टीकाकरण जरूरी है। बगैर हेल्थ कार्ड के सऊदी में प्रवेश मुमकिन नहीं है।
बता दें कि हज यात्रियों के तीसरी किस्त की रकम जमा करने का एलान मुंबई हज कमिटी जे द्वारा किया गया है। जिसका अंतिम तिथि 15 मई तक है। रियाज अली ने कहा कि सभी हज यात्री अपना तीसरा किस्त स्टेट बैंक या यूनियन बैंक में जमा कर दें। जिला से अख्तर हुसैन अंसारी, कुतुबुद्दीन, नुरुल हक अंसारी और मो. शकील व्यवस्थापक के तौर पर झारखंड हज कमिटी से नियुक्त है।