समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू शुक्रवार को डीडीसी डॉ. शाहिद अख्तर से मुलाकात कर विकास योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने डीडीसी से रामचंद्रपुर, इलामी, जमशेदपुर आदि पंचायतों में खेत में आग लगने से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा को लेकर भी बातें की। भाजपा नेता ने डीडीसी से कहा कि किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मुआवजा देकर राहत दिलाएं। इसमें विलंब होने से किसान परेशान है।
भाजपा नेता ने पीपलजोड़ी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा के लिए लैब की स्थापना की भी मांग की। डीएमएफटी फंड से कंप्यूटर लैब स्थापना की मांग करते हुए छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा दिलाने का अनुरोध किया। हिरणपुर के केंदुआ पंचायत के मुख्य सड़क की स्थिति से अवगत कराते हुए निर्माण कराने की मांग को भी रखा। जिले के सभी पंचायतों में खराब पड़े चापाकल और सोलर सिस्टम से जलापूर्ति योजनाओं को दुरुस्त करने, लिट्टीपाड़ा में जलाशय योजना और महेशपुर में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना करने की भी मांग रखा। जिले में जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया। पाकुड़ में जिला परिषद से निर्मित शौचालय को दुरुस्त रखने, अटल मार्केट कंपलेक्स को अविलंब चालू करने का भी अनुरोध किया।
भाजपा नेता ने कहा कि जनहित में इन कार्यों का संचालन जरूरी है। ताकि लोगों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र को देश के सबसे उन्नत लोकसभा के रूप में विकसित करना है। यहां आम जनता की उपेक्षा हो रही है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आम जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं दिख रहा है। आने वाले समय में ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता जवाब देगी।