महेशपुर। रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के बागमुड़ा पत्थर खदान में बीते रात फ्री फायर गेम खेलने की बुरी लत के कारण पश्चिम बंगाल का एक 18 वर्षीय युवक बाबूलाल मरांडी ने पत्थर खदान में कूदकर आत्महत्या कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही रविवार को पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का, ओपी प्रभारी चंदन गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के सौतेला पिता पश्चिम बंगाल के गोबराजोली गांव नलहटी थाना क्षेत्र निवासी जितेन सोरेन ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है कि वह पूर्ति हांसदा से दूसरी शादी किया था। पूर्ति हांसदा का पूर्व से दो बेटी एवं एक पुत्र बाबूलाल मरांडी था। वह अपनी दूसरी पत्नी एवं तीनों बच्चों का लालन-पालन कर बड़ा किया। बाबूलाल मरांडी को फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलने का लत लगा हुआ था। वह दिन व रात में भी ऑनलाइन गेम खेलता था।
बीते कल शनिवार रात को खाना खाकर सभी लोग घर पर सोए हुए थे। बाबूलाल मरांडी अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान रात दो बजे के आसपास गेम खेलते खेलते अचानक मारो- मारो कहते हुए घर से मोबाइल लेकर दौड़ते हुए निकल गया। मोबाइल पटक कर बंद पड़े खदान की ओर दौड़ने लगा। जितेन सोरेन उसके पीछे-पीछे दौड़ने लगा। परंतु रात्रि एवं अंधेरा होने के कारण आगे दिखाई नहीं दिया। खोजते- खोजते बंद खदान की ओर जाने पर देखा कि बाबूलाल मरांडी बंद पड़े खदान में गिरकर मृत पड़ा हुआ है। इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है।
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी।