अमड़ापाड़ा-झारखंड में यदि 2024 में भाजपा की सरकार बनी तो एनआरसी लागू करेंगे। पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अमड़ापाड़ा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ घोषणा करती है। किसी भी घोषणा को लागू नहीं कर पाती। झामुमो सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है। सरकार ने दम – खम के साथ बजट सत्र में घोषणा किया कि यह साल नियुक्तियों का वर्ष होगा लेकिन हर एक नियुक्ति अधर में लटक जाती है। बेरोजगारों को सुप्रिम कोर्ट और हाई कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ जाता है।आज तक किसी बेरोजगार नौजवान को सरकार भत्ता तक नहीं दे पाई है। इस सरकार में जितनी अनियमितताएं हो रही हैं , सबका हिसाब है । हेमंत सोरेन को खामियाजा भुगतना होगा। पत्रकारों के यह सवाल कि पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा में दो- दो कोल कंपनियों के संचालित होने के बावजूद मजदूरों का पलायन जारी है । जवाब में कहा कि कंपनी का स्टेटस मुझे पता है। कंपनी प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों को 75 प्रतिशत रोजगार देने के मानक पर विफल है। मरांडी ने इससे पूर्व डाकबंगला परिसर में पार्टी पदाधिकारियों एवं मुख्य कार्यकर्ताओं के बीच बैठक कर चुनावी टिप्स दिया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी पूर्व विधायक सुफल मरांडी, ताला मराण्डी, मिस्त्री सोरेन सहित दानियल किस्कू, अमृत पांडेय, बबलू भगत, अनुग्राहित साह, विवेकानंद तिवारी, मिस्फीका हसन, शर्मिला रजक, शीला रानी हेम्ब्रम, बाबूधन मुर्मू, विजय भगत, सुनील मंडल, शैलेन्द्र भगत, सुनील पहाड़िया आदि अन्य मौजूद थे।
साहेबगंज – पाकुड़ में जारी है अवैध घुसपैठ
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों जिलों का डेमोग्राफी / जनसांख्यिकी गणित बदल चुका है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ पर सरकार को सर्वेक्षण करा सीमा को सुरक्षित करना चाहिए। सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है।
आपकी योजना, आपके द्वार आपकी सरकार सिर्फ छलावा—
पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य सरकार कोई औचित्यपूर्ण कार्य नहीं कर रही है। पब्लिक सब समझती है।