समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-बजरंगबली मंदिर कमिटी, ट्रस्ट,हिरणपुर सामाजिक स्तर पर लगातार और निःस्वार्थ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। धार्मिक आयोजनों,स्वास्थ्य,शिक्षा, गरीबी समेत सभी क्षेत्रों में ट्रस्ट पूरी लगन और मेहनत से कार्य कर रहा है।दुर्गा पूजा में सफल रावण दहन कार्यकम कर एक इतिहास भी रचा। पूजा के दूसरे ही दिन से ट्रस्ट अपने सामाजिक कार्यों में लग गया। पाकुड़ के कुड़ापाड़ा के एक गरीब परिवार का बच्चा प्रीतम सरदार,उम्र लगभग 15 वर्ष को विगत कई दिनों से पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन हो गया था। जांच में पता चला कि इसका एक मात्र इलाज ऑपरेशन है,जिसमें करीब दस हजार का खर्च बताया गया।बच्चे के इलाज में असमर्थ बच्चे की मां सुचित्रा सरदार परेशान होकर मदद के लिए दर दर भटकने लगी। इसी बीच ये मामला बजरंगबली मंदिर कमिटि, ट्रस्ट के पास पहुंचा। ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य पाकुड़ निवासी,प्रीतम सिंह यादव ने तुरंत डॉक्टर एस के झा को फोन कर डॉक्टर सोहेल के यहां बच्चे के ऑपरेशन की व्यवस्था करवाई। ट्रस्ट के द्वारा गुरुवार को उक्त बच्चे की मां को इलाज की रकम चेक द्वारा दी गई, ताकि बच्चे का सफलता पूर्वक इलाज हो पाए। राशि मिलते ही बच्चे सहित परिवार के चेहरे पर खुशी देखी गई और उन्होंने बजरंगबली मंदिर कमिटि, ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि जनहित कार्य में ट्रस्ट के सारे अधिकारी,कार्यकर्ता सहित सभी सदस्य लगातार निःस्वार्थ मेहनत कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।