समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर– बजरंगबली मंदिर कमिटी, ट्रस्ट, हिरणपुर द्वारा आगामी एक अक्टूबर, रविवार को हिरणपुर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव उर्फ बापी और सचिव श्याम कुमार सुंदर उर्फ पिंटू भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्त ही एक ऐसा चीज है, जिसे किसी भी फैक्टरी में या मानव द्वारा नहीं बनाया जा सकता है और इसका कोई विकल्प भी नहीं है। जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को रक्त देकर ही उनकी मदद की जा सकती है या जान बचाया जा सकता है, जो कि काफी पुण्य का काम है। शायद इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। बताया कि पाकुड़ जिले में प्रायः रक्त की जरूरत पड़ती रहती है, जिसे अन्य कई संगठनों द्वारा भी पूरा किया जाता है। इसी क्रम में उनके ट्रस्ट के द्वारा भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए ये एक छोटा सा प्रयास है, जिसे अब वो नियमित अंतराल पर हमेशा आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि बजरंगबली मंदिर कमिटी, ट्रस्ट के द्वारा हिरणपुर में प्रत्येक वर्ष भव्य पैमाने पर रामनवमी पूजन का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें श्रीराम कथा समेत मेले आदि का भी आयोजन होता है। इसके साथ ही दुर्गा पूजा में रावण वध, होली में होली मिलन समारोह, ईद में ईद मिलन समारोह, गर्मी के दिनों में राहगीरों के लिए प्याऊ आदि की व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष ट्रस्ट द्वारा ठंढ के दिनों में जरूरतमन्दों के बीच गर्म वस्त्र आदि का भी वितरण किया जाएगा तथा एक मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा। कहा कि ट्रस्ट गरीबों और जरूरतमन्दों के हर मदद को हमेशा तैयार है। मौके पर चंदन भगत, विकास कुमार दास, प्रमोद साह, विशाल आर्य, उज्ज्वल साहा, राजकुमार बागती, आशीष आर्य, अमन गुप्ता, लड्डू भगय सुजय पंडित, राधेश्याम रविदास, रोशन राज, बारिश टुडू, तारा बागती, हेफा बागती, लक्ष्मण गुप्ता, जीत दे, मानिक दे समेत अन्य उपस्थित थे।