नाज़िर हुसैन@समाचार चक्र
विज्ञापन

महेशपुर। महेशपुर थाना एवं रद्दीपुर ओपी परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विजय कुमार ने किया। बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं सीओ संजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। एसडीपीओ ने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि सभी पूजा पंडालों में उचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे तथा पंडाल के अंदर होने वाले कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी आयोजक समिति की होगी। पूजा कमिटी अपने सभी सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करेगी और 24 घंटे पूजा स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा को लेकर पुलिस की पैनी नजर है। खासकर पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं माहौल बिगड़ता वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूजा समिति के लोगों को निर्देश दिया कि पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था रहे। पंडाल के पास अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पैनी निगरानी रखी जाएगी और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी रवि शर्मा के अलावा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद सहित गणमान्य लोगों में अमल राय, कृष्णजीत सिंह, राम नारायण भगत, भैया सिंह, गोपाल भगत, सुखेन घोष, शंकर भगत, शैलेश चौरसिया, तीर्थो पाल के अलावे प्रखंड के सभी पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
विज्ञापन
